लक्ष्मी देवी जो कि कर्नाटक से काम करके लौट रही थी इसी बीच क
ओ अपने दोस्तों से भी बिछड़ गई और किसी ने गुमराह करते हुए उसे जमशेदपुर में उतार दिया और कहा कि बिशनपुर यही है वह भटकते हुए किसी ऑटो में बैठीं और ऑटो वाला को बोली कि मुझे बिशनपुर छोड़ दीजिए ऑटो वाला भाई साहब समझे की यह बिरसानगर बोल रही है और उन्होंने लाकर बिरसा नगर बजरंग चौक पर छोड़ दिया महिला का नाम है लक्ष्मी देवी वह फिर हम लोगों के पास आइ और बोली कि मैं कर्नाटक से आई हूं मुझे बिशनपुर जाना है इस महिला से बातचीत करने के उपरांत मुझे कुछ समझ में नहीं आया तत्पश्चात मैंने बिरसानगर थाना को बुलाई और बिरसानगर का प्रशासन ने सहायता करते हुए महिला का एड्रेस और यह सब पता किया और उन्होंने महिला को बिरसानगर से बस स्टैंड तक का भाड़ा भी पे किया मैं धन्यवाद देना चाहूंगी बिरसानगर थाना को जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाया और विधवा दिव्यांग की महिला टीम नरगिस ममता अनु ने इस महिला को यानी लक्ष्मी को बस पर बैठकर उसे घर के लिए रवाना की कैमरामैन परी के साथ आभा वर्मा
Leave a comment