रामगढ़ जिले के पतरातु भगत सिंह चौक सोनाली स्वीट्स के मालिक द्वारा दबंगई कर मोबाइल छीनतई का मामला सामने आया है जानकारी अनुसार भुरकुंडा रिवर साइड निवासी राकेश रंजन से पतरातु सोनाली स्वीट्स के मालिक ने मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया है।जिसे लेकर भुक्तभोगी ने पतरातू थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राकेश रंजन केयर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर रहते हुए, बैंक ऑफ इंडिया के दिए लीड पर हेल्थ प्लान बेचने का कार्य करते थे। पतरातू मेन रोड निवासी रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता जो कि सोनाली स्वीट के मालिक है बैंक के द्वारा एक पॉलिसी राकेश रंजन से ली थी। मगर किसी तकनीकी कारण से हॉस्पिटल से कैश लैस की सुविधा नहीं मिली, इसके बाद रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता ने राकेश रंजन को अपने होटल मे बुला कर उनका मोबाइल छीन लिया। इसकी शिकायत लिखित में राकेश रंजन ने पतरातू थाने में दिनाँक 25/12/22 को दी थी जिसे लेकर भुक्तभोगी ने पतरातु पुलिस से जल्द कार्रवाई कर मोबाइल वापस दिलाने का गुहार लगाई है।
Leave a comment