रामगढ़ जिले के चोरधरा पंचायत में आज विभिन्न स्कूलों मे छात्रों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर पिरामल फाउंडेशन व नीति आयोग से आई निशा वर्मा के साथ चोरधरा पंचायत के मुखिया रामनरायण कुमार ने स्कूल का निरिक्षण किया गया । साथ ही स्कूल एवं बच्चो की समस्याओ से अवगत हुआ। और बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, माध्यहाँ भोजन, शुद्ध जल की व्यवस्था, साफ सुथरा शौचालय का नियमित उपयोग एवं सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.बताते चलें कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक तक पहुंचाने के लिए उनके द्वारा यह दौरा किया जा रहा है।वहीं इस बीच मुखिया रामनरायण कुमार ने कहा कि कुछ शिक्षकों कि लापरवाही के कारण लंबे अर्शे से धीरे धीरे अभिभावकों का भरोसा और विश्वास सरकारी विद्यालयों से उठता जा रहा है। ऐसे में पुनः उन्हें इन विद्यालयों के तरफ रुख करने के लिए दुगनी मेहनत के साथ पठन पाठन शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अनुशासन पर जोर देते हुए अभिभावकों का भरोसा और विश्वास जीतने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जब हम बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनायेगे तो लोग पुनः इन सरकारी विद्यालयों के तरफ जरूर आकर्षित होंगे।
Leave a comment