रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रिभर साइड स्थित मयुर स्टेडियम में स्वच्छता का सन्देश देते हुए भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता के पहल पर साफ सफाई का अभियान चलाया गया,वहीं थाना प्रभारी से पुंछे जाने पर कहा कि क्षेत्र में ये एक मात्र स्टेडियम है जो साफ सफाई नहीं करने की वजह से स्टेडियम जर्जर स्थिति में आ पहुंचा और इसका अस्तित्व ख़तरे में है इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इसकी साफ सफाई कर मैदान के चारों तरफ लाइट लगाया जएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को मॉर्निंग वॉक के साथ संध्या में भी स्टेडियम में इवनिंग वॉक कर सकतें हैं। और सेना और पुलिस में भर्ती के लिए नवयुवक को अच्छी जगह मिल जाया ताकी वो लोग अच्छी तरह से तैयारी कर सकें और अपनी भविष्य को उज्जवल कर सकें। थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा सबसे बड़ी बात है कि पुर्व में शरारती लोगों द्वारा यहां नशा अड्डा बना दिया गया था जिसे अब पुरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा जिसके लिए लगातार संध्या में पेट्रोलिंग की पैनी नजर रहेगी।
मौके पर राकेश सिंह, नरेंद्र सिन्हा, अनिल पासवान सचिव भारतीय मजदूर संघ,छोटू सिंह इत्यादि
Leave a comment