रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज भुरकुंडा बिरसा चौक स्थित सनी कुमार नामक युवक के घर दुसरे जिले से आए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की छापेमारी। वहीं इस बीच भुरकुंडा पुलिस ने भी छापेमारी में किया सहयोग । हालांकि छापेमारी के दौरान घटनास्थल पर पुलिस को शनी कुमार नामक युवक पकड़ में नहीं आई है। और नशें का कोई भी सामान हांथ नहीं लग पाई नाही कुछ बरामद हुआ छापेमारी से पहले सनी कुमार अपने घर से गायब बताएं जा रहें हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।बताते चलें एनडीपीएस एक्ट ऐसा अधिनियम है जो हर तरह के नशीले पदार्थों को प्रतिबंधित करता है ऐसे में सूत्र बताते हैं शनी कुमार बिरसा चौक निवासी जिनके नाम पर दुसरे जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है जिसे लेकर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी की है।
Leave a comment