रामगढ़ जिले सौंदा बस्ती में आज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और सभी के सर्वसम्मति सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति को भंग किया गया। आपको बता दें कि ग्रामीणों ने कमेटी में मनमानी धांधली लापरवाही को देखते हुए सेल संचालन समिति को भंग कर दिया है।

ग्रामीणों ने कहा जिस उद्देश्य के साथ सेल संचालन समिति का गठन किया गया था वैसा कुछ भी काम नहीं किया गया, लेकिन समिति के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ में सौंदा बस्ती के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया है। कमेटी का गठन यह उद्देश्य के साथ की गई थी कि लोकल सेल खुलने से हर एक रैयत ग्रामीण को उनका सम्मान हक अधिकार और रोजगार मिलेगा। लेकिन समिति किन्हीं को सम्मान अधिकार नहीं दे रही है, वहीं ग्रामीणों महिलाओं ने कहा रोजगार और अधिकार के बदले में हमें हैवी ब्लास्टिंग और प्रदुषण झेलना पड़ता है, और मजदूरों को अधिकार नहीं मिलने से उनका रोजगार पर आफत आ पड़ी है।इन सभी चीजों को देखते हुए आज सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति को भंग कर दिया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा बहुत जल्द सभी के सर्वसम्मिति से नियमावली के साथ समिति का विस्तार किया जाएगा जो ग्रामीणों के हित न्याय संगत में काम करेंगी।
Leave a comment