रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र भुरकुंडा बाजार साई मंदिर स्थित स्पीड दिशा से आ रहे एक अज्ञात ऑटो ने एक बाइक सवार नाम हरीश करमाली पटेल नगर करमाली टोला निवासी को अपने चपेटे में लिया जिस बीच सड़क दुघर्टना में बाईक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को नजदीकी सीसीएल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान गंभीर चोट बताते हुए रिम्स रेफर कर दिया है। जानकारी अनुसार हरीश करमाली भुरकुंडा बाजार अपने निजी काम से आएं हुए थे घर वापसी के दौरान एक स्पीड ऑटो ने साई मंदिर स्थित उन्हें अपने चपेटे में लिया दुर्घटना में हरीश करमाली की एक पैर पूरी तरह टूट गई है और सर में चोटें आई हैं। वहीं पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ऑटो चालक की खोजबीन जांच पड़ताल में जुटी है।
Leave a comment