Hazaribagh

साल 2024, मनीष जायसवाल के लिए रहा शानदार: विधायक से सांसद का तय हुआ सफर

Share
Share
Khabar365news

मिली दादा बनने की आत्मीय खुशी तो झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग से पांचों सीट जीताकर लहराया परचम

ऐसे ही कोई मनीष नहीं होता…उसके लिए खुद को तपाना पड़ता है चिलचिलाती धूप में, झोंकना पड़ता है आंधी- तूफान में, कड़ाके की ठंड में और झमाझम बारिश में क्षेत्र में जमे रहना पड़ता है, जनता के प्रति सच्ची सेवा, निष्ठा व समर्पण भाव से, जरूरतमंदों के जरूरत की पूर्ति की खातिर कोरोना काल में स्विंग की चिंता की है बिना निर्वाण सेवा में प्रेरक कार्य करना पड़ता है, दिन- रात जनज़रूरतों के लिए संघर्षरत रहना पड़ता है। तभी तो प्रेरणादायक जन नेता और मन- मन के मनीष से प्रगति कर मोदी का मनीष बनकर उभरा जा सकता है।

ऐसे ही जनसेवा का जुनून और जनता जनार्दन के अपार समर्थन के बाद हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का दो बार सफ़ल प्रतिनिधित्व करने वाले सदर विधायक मनीष जायसवाल का दायरा और कद 2024 के बढ़ गया। वे विधायक से सांसद बनकर रांची की विधानसभा से देश की राजधानी दिल्ली के सर्वोच्च सदन लोकसभा तक का सफ़र तय किए। मनीष जायसवाल के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में बढ़ते दायरे को सम्मान देते हुए और कार्यकर्ता एवं जनता के जनभावना के कद्र करते हुए भाजपा ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की सीट पर बदलाव करके सदर विधानसभा मनीष जायसवाल को विगत 02 मार्च 2024 को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से एनडीए का प्रत्याशी घोषित किया। फ़िर क्या था पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इससे पहले मनीष जायसवाल ने साल 2024 की शुरुआत 254 टीवी मरीजों को गोद लेकर उनके बीच पोषण आहार वितरण के साथ किया। कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उन्होंने कार्यकर्ता वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया। जन – ज़रूरतों की पूर्ति की पूर्ति के तहत मुक्तिधाम सेवा संस्थान को एक शव वाहन सौंपा। हजारीबाग में पुलिसिया जुल्म के तहत पुलिस कस्टोडियन में डेथ हुए व्यवसाई स्व.सुनील गुप्ता के मौत मामले में व्यापक आन्दोलन किया। फरवरी 2024 में संगठन के कार्यक्रम गांव चलो अभियान में महत्ती भूमिका निभाई और गांवों की ओर रुख करते हुए अपने पैतृक गांव बड़कागांव के जुगरा में रात्रि विश्राम किया। इस क्रम में मां के अचानक बीमार होने पर अस्पताल का चक्कर भी काटा। विधानसभा के पटल पर एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि के नाते विद्यार्थियों से संबंधित जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को पुरजोर तरीके से उठाया और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

02 मार्च को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से टिकट कंफर्म होने के बाद तुरंत उन्होंने बतौर सांसद प्रत्याशी के रूप में व्यापक चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत लोकसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में पूजा- अर्चना के साथ किया। मार्च, अप्रैल, मई और जून के प्रचंड गर्मी में बिना रुके, बिना थके निरंतर क्षेत्र का दौरा करते हुए जनता के बीच अपने पक्ष में वोट मांगते फिरे। पहली बार किसी सांसद प्रत्याशी ने लोकसभा क्षेत्र के इतने बड़े इलाके तक चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पहुंच बनाई और 18- 20 घंटे तक क्षेत्र में रहकर करीब 78 दिनों का विराट चुनाव कैंपेन किया। जिसका सकारात्मक प्रतिफल हुआ कि 4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया तो मनीष जायसवाल को कुल 6,54,613 वोट आए और अपने निकटतम प्रतिबंध से उन्होंने कुल 2,76,686 वोट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में जीत दर्ज के साथ ही तुरंत उन्होंने बतौर सांसद लोकसभा क्षेत्र में आभार यात्रा निकाला और पुनः क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर पूजा- अर्चना कर क्षेत्र के लिए नई ऊर्जा से कार्य करने की ईश्वर से शक्ति की आराधन की। 24 जून-03 जुलाई तक 18वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें सांसद मनीष जायसवाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में अपने नाम के साथ अपने पिता बृज किशोर जायसवाल के नाम का उल्लेख करते हुए शपथ लिया। जुलाई में बजट सत्र और 25 नवम्बर- 20 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र में शामिल हुए। इससे दौरान उनके द्वारा पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत हरेक प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का व्यापक विस्तार कर सफल आयोजन किया गया और फुटबॉल के क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई गई। सांसद मनीष जायसवाल को पार्लियामेंट की तीन कमेटी में बटर सदस्य शामिल किया गया जिसमें प्राक्कलन समिति, स्टडाइंग कमेटी फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स और कोल एंड माइंस कमिटी शामिल है। सांसद मनीष जायसवाल ने अब तक के लोकसभा सत्रों में कुल 75 सवाल ले जिसमें 37 सवाल सेलेक्ट हुए। उन्होंने हजारीबाग लोकसभा और झारखंड राज्य से संबंधित कई ज्वलंत जन मुद्दे को प्रमुखता से जोरदार तरीके से उठाया। लोकसभा के बीते बजट सत्र और शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, रेलवे, उद्यान से संबंधित कई गंभीर और ज्वलंत मुद्दे को सदन पटल पर उठाया और भारत सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री एवं वरीय अधिकारियों से मिलकर उन्हें कई मामले पर ज्ञापन भी सौंपा साथ ही झारखंड की विधि- व्यवस्था, भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था के साथ यहां की वर्तमान सरकार के तुष्टिकरण की नीति पर भी पुरजोर प्रहार करते हुए कई मामले में केंद्र सरकार को हरदक्षेप करने का आग्रह भी किया ।

चुनाव प्रचार के दौरान ही उनके जीवन में दादा बनने की खुशखबरी मिली। उनके एकलौते सुपुत्र करण जायसवाल को जुड़वा बच्चे का सुख प्राप्त हुआ ।

साल के अंतिम समय में सांसद मनीष जायसवाल को एक बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग जिले के और रामगढ़ जिले के कुल छह विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेवारी सौंपी है। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने कुशल प्रबंधकीय कला, ताबड़तोड़ सघन चुनावी दौरा, एनडीए कार्यकर्ताओं से समन्वय बैठक व सीधा संवाद और मतदाताओं से जुड़कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 5 में से चार विधानसभा 4 विधानसभा और हजारीबाग जिले के कुल 5 में से सभी पांचों विधानसभा सीट पर प्रचंड जीत दिलाकर करीब 25 साल बाद एनडीए का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया। जिसकी प्रशंसा संगठन से लेकर जनता के जुबां पर है और लोग यह करते हैं कि इस जीत का बड़ा श्रेय सांसद मनीष जायसवाल के कार्यशैली और उनकी कार्यकर्ताओं के प्रति उदारतापूर्वक सुमधुर व्यवहार को जाता है ।

साल 2024 के अंत में उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए साल 2025 के शुरुआत में नेक और मानवतापूर्ण पहल करने का निर्णय लिया। जिसके तहत जनवरी 2025 में 101 जोड़े का सामूहिक विवाह हजारीबाग में बीजेपी की ओर से कराने का वैधानिक रूप से घोषणा कर दी और अब इसकी तैयारी में युद्धस्तर पर जुट है। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सांसद सेवा कार्यालय से भी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों का विश्वास बढ़ाया है और अपने तीन नए प्रतिनिधि के घोषणा के साथ उनके माध्यम से भी सेवा कार्य को विस्तार दिया है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल के आने के जनता में उत्साह का माहौल है और जनता और नेता के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित हुआ है। लोग सीधे उनसे जुड़कर अपनी समस्याएं रखते हैं और वे भी जनसमस्याओं के निराकार में भरसक प्रयास करते है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सुनहरे कल की ओर बढ़ते कदम में सांसद मनीष जायसवाल का विश्वास और क्षेत्र वासियों का उम्मीद पूर्ण हो और नेता और जननेता के बीच का प्रगाढ़ संबंध मधुर बना रहें और आने वाला साल नई उपलब्धियों भरा हो ऐसी कामना हम ईश्वर से करते है ।

प्रस्तुति:-
✍रंजन चौधरी
(लेखक सांसद मनीष जायसवाल के निजी मीडिया प्रतिनिधि हैं। )

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingHazaribaghJharkhandझारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

हजारीबाग जेल पर एसीबी का सख्त कदम, सुप्रीटेंडेंट से हुई लंबी पूछताछ

Khabar365newsहजारीबाग : जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग के सुप्रीटेंडेंट जितेंद्र सिंह...

Hazaribagh

कांग्रेसी कार्यकर्ता ” वोट चोर गद्दी छोड़ ” अभियान के लिए अपनी-अपनी कमर कस लें : जय प्रकाश भाई पटेल

Khabar365newsहजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में ” वोट चोर...