रामगढ़ जिले के पतरातु पीटीपीएस एसबीआई बैंक स्थित आज चोरों द्वारा किया गया मोटरसाइकिल की चोरी।भुक्तभोगी ने किया थाने में शिकायत आपको बताते चलें कि पतरातु पीटीपीएस क्षेत्र में इन दिनों वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए प्रतिदिन कहीं ना कहीं से किसी की दो पहिया वाहन को पलक झपकते घात लगाए चोर चोरी कर फरार हो जा रहा है। ज्ञात हो कि चोरों द्वारा कई घरों पर चोरी की घटनाक्रम का अंजाम दिया है जिसका उद्भेदन अबतक नहीं हो पाया है। जिसके बाद आज 15 दिनों के अंदर चौथी मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हो गई है। पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद भी अब तक मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल चोर पुलिस के गिरफ्त से कोसों दूर हांथ खाली है। चोरों के बढ़ता मनोबल के कारण चोर समय-समय पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।दुख की बात यह है कि पतरातु पुलिस की हांथ कुछ भी नहीं लगता। इसी क्रम में आज गुरुवार को पतरातू प्रखंड के ग्राम जयनगर निवासी मदन किशोर सिंह भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता अपने बैंक कार्य से पतरातु पीटीपीएस भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे और बैंक के मुख्य द्वार के समीप अपनी ब्लैक कलर की हीरो पैशन प्रो क्रमांक संख्या जेएच 24 ई 4966 को खड़ा कर बैंक के अंदर गए। जिस बीच घात लगाए अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। ऐसा चर्चा है कि मोटरसाइकिल चोर मोटरसाइकिल चोरी कर कटिया गांव की ओर जाने वाले रास्ते की ओर निकल भागे हैं। वही मोटरसाइकिल मालिक काफी खोजबीन के पश्चात पतरातू थाना में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया में लग गए। लोगों का कहना है कि बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने पर शायद चोर की शिनाख्त हो जाए।
Leave a comment