रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक
पतरातू । रांची पतरातू घाटी जंगलों से भरा अनेक हरे भरे किस्म के पेड़ और घाटी का सौंदर्य पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। परंतु इन दोनों पतरातु घाटी के चारों तरफ पर्यटकों द्वारा गंदा किया जा रहा है। घाटी के चारों ओर शराब की खाली बोतल, चिप्स के प्लास्टिक, नारियल के डाभ, प्लास्टिक के पतल से नजर आने लगे हैं।
बताया जाता है कि पतरातु घाटी में सफाई की व्यवस्था नहीं है कई दुकानदार ठेले के माध्यम से अनेक प्रकार के समान लगाते हैं और कुडा वही फेक कर चले जाते हैं। वहीं कई पर्यटक घर से खाना बनाकर पतरातु घाटी के खाली स्थान पर बैठकर खाना खाते हैं और कचरे को फेंक कर चले जाते हैं।
अगर ऐसी स्थिति रही तो पूरा घाटी गंदगी का अंबार लग जाएगा। पर्यटकों से पूछे जाने पर बताया कि सरकार के द्वारा पतरातु घाटी में डस्टबिन सहित साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पर्यटकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और पतरातु घाटी की खूबसूरती भी बनी रहे।
Leave a comment