निरसा मंजीत तिवारी

निरसा क्षेत्र की खुसरी मोड़ के समीप खूब चले लाठी और डंडे दो समुदाय में करीब आधे घंटे तक चली भिड़ंत जिसमें काफी संख्या में लोग और बच्चे हुए घायल सभी को इलाज के लिए निरसा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराने मै जुटी दो बाइक टकराने से बड़ा विवाद इसके बाद गुस्साए लोगों ने दो-चार बाइक और एक मारुति को किया गया क्षतिग्रस्त जिसमें कार पर सवार बच्चे को भी लगी गंभीर चोटे पुलिस और समाज के प्रबुद्ध जनों की तत्परता से अभी स्थिति नियंत्रण मै पुलिस लगातार खुसरि मोड़ मै कैंप कर रही है और घटना की जांच कर दोषियों पर शख्स से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही

Leave a comment