रिपोर्ट: मोहम्मद साबिर (मांडू कुजू)
रामगढ़ जिले के मांडू सारुबेडा स्थित आमना मार्केट के समीप नीलकमल ज्वेलर्स में बीते रात ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने दिया चोरी की घटना का अंजाम दिया। बता दें कि नीलकमल ज्वेलर्स के मालिक ने शाम को अपना दुकान ठीक ठाक बंद कर घर चले गए थे पर सुबह सूचना मिली के आप का दुकान का सटर टुटा हुवा है

ज्वेलरी शॉप के मालिक अनिल वर्मा फ़ौरन अपने घर कुजू से दुकान पहुचे तो देखा कुछ ज्वेलरी दुकान के बाहर बिखरा पड़ा है औऱ दुकान का शटर निचे से कबाड़ा हुवा है देखते ही देखते लोगों का भीड़ लगने लगा कुछ लोगों ने 100 नं डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर कुजू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औऱ मिस्त्री की मदद से सटर को खोला गया अंदर सारा सामान बिखरा हुवा था चोरों ने अंदर रखा भारी भरकम लॉकर को निचे गिरा कर तोड़ने की कोशिश की पर लॉकर काफी मजबूत होने के कारण चोर तोड़ने में नाकाम रहे औऱ शोकेस में रखा नया पुराना ज्वेलर्स लेकर फरार हो गए दुकान मालिक अनिल वर्मा से पूछने पर कुछ भी कहने से असमर्थ नजर आए
Leave a comment