रामगढ़: सर्वजन पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 50 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों को पेंशन दिए जाने हेतु लिए गए निर्णय के आलोक में सभी योग्य लाभुकों को पेंशन के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से रामगढ़ जिले के सभी पंचायतों में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिविर के पहले दिन मंगलवार को जिले के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में लाभुकों का आवेदन लिया गया।

गौरतलब होकि सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब 50 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। इसी के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुको को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने के मद्देनजर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
Leave a comment