रामगढ़ । झारखंड,गिरीडीह बगोदर-सरिया रोड अम्बाडीह मोड़ स्थित बीते रात एक दिल दहला देने वाला सड़क दुघर्टना में रामगढ़ पतरातु के तीन लोगों की मौत दो। बता दें कि एक ही परिवार के तीन लोग जिनकी सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतकों में डेढ़ साल का एक छोटा बच्चा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार बर्णवाल अपनी पत्नी श्वेता बर्णवाल और डेढ़ वर्षीय बेटे पलटू के साथ गिरिडीह सरिया जा रहे रहे थे,इसी दौरान अम्बाडीह मोड़ के निकट उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला।आनन-फानन में सभी को बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। लेकिन तब तक श्वेता बर्णवाल और मासूम बच्चे पलटू की मौत हो चुकी थी। आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल थेlजिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद 108 एम्बुलेंस से हजारीबाग रेफर किया गयाl लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। जिसके बाद रामगढ़ पतरातु में शौक़ की लहर है।
Leave a comment