रिपोर्ट मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं नामांकन से संबंधित अन्य पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस दौरान ओएसडी टू सीईओ मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग श्रीमती गीता चौबे के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, सहायक निर्वाचक पदाधिकारियों, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं नामांकन से संबंधित अन्य पदाधिकारियों को उपचुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई वहीं उन्होंने सभी को चुनाव के दौरान नामांकन के पूर्व, नामांकन के दौरान एवं नामांकन के उपरांत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए सभी की दुविधाओं को दूर किया।
Leave a comment