रामगढ़ जिले के भदानीनगर बनगड्डा फोर लेन स्थित सड़क दुघर्टना में एक बच्चे पुरुष सहित एक महिला घायल।मिली जानकारी अनुसार BR14P-2593 ट्रेकर जो भुरकुंडा से स्वारी लेकर रामगढ़ की और जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा गाड़ी ने उन्हें चकमा दिया जिसके चपेटे में आकर ट्रेकर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरा। दुर्घटना में अशोक बेदिया। सोनाली कुमारी। रानो देवी घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा रोड एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सदर में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा। वहीं सूचना मिलते ही भदानीनगर घटनास्थल पहुंचकर ट्रेकर को भदानीनगर थाने में लाया गया और आगे की जांच पड़ताल जारी है।
Leave a comment