पेलावल ओपी कांड संख्या 206/22 दिनांक 27/12/22 एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त 1.फैज अंसारी उर्फ बिट्टू पिता इम्तियाज अंसारी ग्राम हूर हुरु थाना बड़ा बाजार ओपी जिला हजारीबाग 2. मोहम्मद रब्बानी उर्फ फैजल पिता बब्बन अंसारी उर्फ मुबारक हुसैन साकिर रोमी थाना कटकमसांडी पेलावल जिला हजारीबाग को 53 ग्राम ब्राउन शुगर जिसका कीमत लगभग 4 लाख रुपए है के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। बता दें कि पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह की यह बड़ी कामयाबी है इससे पहले भी इस तरह की कई कार्य को अंजाम दे चुके हैं इनके नेतृत्व में नशा करने वाले और करवाने वालों की खैर नहीं लगातार नशा पर अंकुश लगाया जा रहा है और गिरफ्तारी हो रही है उनका कहना है कि नशा करने वाले को और इसके तस्करीयो को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
Leave a comment