कटकमसांडी (हजारीबाग) मंगलवार को नशीली पदार्थों के साथ पेलावल पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में पेलावल के मोहम्मद तस्लीम व मोहम्मद ज़ावेद का नाम शामिल है। पुलिस ने उक्त युवकों के पास से 12 ग्रामवजन के दस पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। बता दें कि नशीली पदार्थों के बड़े सौदागरों द्वारा कमीशन पर इन कमसिन युवकों को बिक्री के लिए चरस, अफीम व ब्राउन शुगर उपलब्ध कराया जाता है। एक माह के भीतर पेलावल पुलिस द्वारा नशीली पदार्थों के कारोबार में संलिप्त लगभग एक दर्जन लोगों को जेल भेजा चुका है।
Leave a comment