CrimeJharkhandRanchi

MMC के नाम पर लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

Share
Share
Khabar365news

रांची।नामकुम थाना काण्ड सं0-166/25 दिनांक-22/05/2025 धारा-308(3)/308(4) बी0एन0एस0 एवं 17 सी0एल0एक्ट

दिनांक-22.05.2025 को बादी के लिखित आवेदन के आधार पर इनके द्वारा गरुडपीढी स्थित पुल निर्माण स्थल पर MCC के नाम पर लेवी देने हेतु पार्टी का पर्चा मुंशी को दिया गया तथा काम बंद करने की धमकी दिया गया साथ ही अलग-अलग मोबाईल नम्बर से ठीकेदार को लेवी देने हेतु धमकी दी गई नही देने पर अंजाम भुगतने का तैयार रहने को कहा गया था जिसके आधार पर नामकुम थाना काण्ड सं0-166/25 दिनांक-22/05/2025 धारा-308(3)/308(4) बी०एन०एस० एवं 17 सी०एल०एक्ट दर्ज किया गया इसके बाद अनुसंधान के क्रम मे वादी सह ठीकेदार एवं मुंशी को धमकी देने में प्रयोग किए गया मोबाईल को अप्र०अभि शिवा पाहन के घर से जप्त किया गया (पूर्व मे भी उग्रवादी घटना के केश मे जेल जा चुका है) एवं तकीनीकी शाखा रॉची के सहयोग से इस काण्ड मे शामिल अप्रा०अभि०- (1) सुखलाल मुण्डा उम्र-करीब 29 वर्ष पे०- गोबर्धन मुण्डा, सा०- गुलसुटोला, सरेंगडीह, सोनाहातु, थाना- राहेओ०पी०, जिला- रांची (2) सुखराम भेंगराज उम्र-करीब 32 वर्ष पिता- एतवा भेगराज पता-मइलबुरु थाना- सायको जिला-खुंटी को गिरफ्तार किया गया है एवं इनलोगो के पास से काण्ड मे प्रयोग मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को विधिवत बरामद किया गया। दोनो अप्र० अभि० ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति ब्यान मे काण्ड की संलिप्ता को स्वीकार किया। जिसमे इस घटना में शामिल अन्य 07 सहयोगी की नाम बताए है। जिनमे से कुछ अपराधकर्मी का पूर्व मे भी 17 सी०एल०ए० का अपराधिक इतिहास रहा है। साथ ही इललोगो के द्वारा खुंटी जिला के अडकी थाना अन्तर्गत बेडाहातु मे बन रहे पुल के ठिकेदारतथा मुंशी को भी लेवी को लेकर पर्चा एवं धमकी दी गई है इस संबंध में अडंकी थाना काण्ड सं0-37/25 दर्ज किया गया है।

जप्तविवरणी-

(1) घटना में प्रयुक्त सिम सहित मोबाईल (आईटेल कम्पनी का)

(2) घटना में प्रयुक्त वाहन
(a)पल्सरमोटरसाईकिलवाहनसं0-JH02AK5851

(b)अपाचीमोटरसाईकिलसं0-JH01CN 4181

गिरफ्तार अभियुक्त-

(1) सुखलालमुण्डाउम्र-करीब 29 वर्षपे०- गोबर्धनमुण्डा, सा०- गुलसुटोला, सरेंगडीह,

सोनाहातु, थाना- राहेओ०पी०, जिला- रांची।

अपराधिक इतिहास-राहेओ०पी० काण्डसं0-50/21 दिनांक- 02.09.2021 धारा- 25 (1-B)a/26/35 एवं 17

C.L.A. Act.

(2) सुखराम भंगराज, उम्र -करीब 32 वर्ष, पिता – एतवाभेगराज पता-मइलबुरु,थाना सायको
जिला-खुंटी

छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
(1) मनोजकुमार (पु०नि० सहथानाप्रभारीनामकुम)

(2) पु०अ०नि० गौतम कुमार

(3) पु०अ०नि रंजीत कुमार

(4) पु०अ० निशशिरंजननामकुमथाना

(5) पु०अ०नि० जयदेवकुमारसराक

(6) थाना रिजर्व गार्ड

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
BreakingCrimeJharkhand

शराब दुकान के संचालक को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी गोली

Khabar365newsसिमडेगा । बांसजोर ओपी क्षेत्र में शराब दुकान के पास मोटरसाइकिल सवार...

BreakingjamshedpurJharkhand

जमशेदपुर : एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चयन परीक्षा 3 अगस्त को

Khabar365newsपूर्वी सिंहभूम जिले में नव निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मंगलासाई (पोटका),...

BreakingJharkhand

सावन में इस जगह बनाई जाती है केले की जलेबी, कांवरिये सालभर करते हैं इंतज़ार

Khabar365newsसावन का पावन महीना चल रहा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज...