चाईबासा: जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, मुठभेड़ की घटना बुधवार की सुबह जिले के नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना क्षेत्र में हुई है. जिले के एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि सोनुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं.
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान गोली लगने से दो नक्सली मारा गया. वहीं बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे जंगल को घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Leave a comment