पतरातु मेन रोड पीवीयूनएल टाऊन सीप स्थित टर्बो गाड़ी की चपेटे में आने से बाईक सवार दो लोग घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
रामगढ़ जिले के पतरातु मेन रोड पीवीयूनएल टाऊन सीप स्थित टर्बो गाड़ी की चपेटे में आने से बाईक सवार दो लोग घायल हो गए । जिन्हें पीवीयूनएल के सीआइएसएफ और स्थानीय की मदद से पतरातु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जानकारी अनुसार घायल बाईक सवार बड़कागांव के रहने वाले हैं जो पिठौरिया अपने ससुराल गया हुआ था,वापस अपने घर बड़कागांव जाने के क्रम में पतरातु मेन रोड पीवीयूनएल टाऊन सीप स्थित विपरीत दिशा से आ रही टर्बो गाड़ी के चपेटे में आ गया, इस सड़क दुघर्टना में पति पत्नी दोनों घायल हो गए वहीं बाईक पर सवार दो बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है।
Leave a comment