रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र रीवर साईड पीओ आफिस स्थित सड़क दुघर्टना में रीवर साईड निवासी विकास कुमार सिंह उम्र 24 पिता दिलीप सिंह दुसरा युवक अजय कुमार पिता बालेश्वर करमाली दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया। डाक्टर द्वारा तत्कालीन इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।जानकारी अनुसार दोनों युवक शराब का सेवन कर अपने प्लसर बाइक पर सवार होकर भुरकुंडा से रीवर साईड घर की और जा रहा था जिस दौरान शराब की नशे में होने के कारण बाइक से अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही हाइवा में जोरदार टक्कर मारी जिस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटनाक्रम के सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में घायल दोनों युवक की माता पहुंची।वहीं अजय करमाली के पिता बरकाकाना गये है वहीं विकास सिंह के पिता दिलीप सिंह गढ़वा गये है जिस कारण दोनों के पिता अस्पताल परिसर नहीं पहुंच सके।
Leave a comment