रामगढ़ जिले के बरकासयाल सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय स्थित केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन। विरोध प्रदर्शन में भुरकुंडा परियोजना,सयाल परियोजना,उरीमारी परियोजना सहित बरकासयाल क्षेत्र के ट्रेड यूनियन के लोग महाप्रबंधक कार्यालय में उपस्थित हुए और केंद्र सरकार के मजदूर नीतियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन कर रहे कोल् फील्ड मज़दूर यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सचिव भुरकुंडा परियोजना के पप्पू सिंह, संजय वर्मा , वासुदेव साव , सुजीत पटेल ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देना, कोल इंडिया को प्राइवेट कंपनी के हाथों बेचना, मेडिकल अनफिट फैसलिटी को बंद करना, पिछले बीस वर्ष पहले रिटायर्ड मजदूर जिनका पेंशन आज मात्र एक हजार रुपए है वैसे लोगों का पेंशन में बढ़ोतरी करने का मांग की गई।
Leave a comment