रामगढ़ जिले के भदानी नगर देवरिया स्थित सड़क निर्माण कार्य में आज लेवी की मांग को लेकर अमन श्रीवास्तव गैंग के लोगों ने काम बंद कराई। भदानीनगर देवरिया स्थित प्रधानमंत्री सड़क योजना के चल रहे कार्यस्थल पर अज्ञात अपराधकर्मियों ने बंदूक के बल दी काम बंद करने की धमकी ।आपको बताते चलें कि आर यू डिपार्टमेंट के द्वारा किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य।।मां छीन्मस्तिका इंटरप्राइजेज के द्वारा किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य।।संवेदक के कर्मचारी को श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा की गई मारपीट।। काम बंद करने की दी गई धमकी।।भदानी नागरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की कर रही है जांच पड़ताल कर सड़क निर्माण कार्य को पुनः चालू कराई गई।।।
Leave a comment