लोहरदगा : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में सुनिला उरांव नामक महिला ने अपने पति सुनील उरांव पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। सुनिला उरांव ने बैठक में बताया कि उसका पति अपनी आदिवासी सरना धर्म और परंपरा को छोड़कर दूसरा धर्म अपनाने की कोशिश कर रहा है। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश की। इस पर ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्णय लिया कि यदि सुनील उरांव सरना धर्म त्यागकर दूसरा धर्म अपनाते हैं, तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही उन्हें गांव की जमीन-जायदाद से बेदखल किया जाएगा और हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की एकता और परंपरा के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों ने अपने निर्णय की लिखित सूचना थाना प्रभारी मनोज कुमार को सौंप दी है और धर्म परिवर्तन की कोशिशों पर रोक लगाने की मांग की है। बताया गया कि सुनील उरांव पिछले एक महीने से अपनी पत्नी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है, जिससे परिवार में लगातार तनाव बढ़ रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने पुष्टि की कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैठक में वार्ड सदस्य करमी देवी, सुकुरमनी उरांव, गनसा उरांव, चमना उरांव, सुमेर लकड़ा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a comment