आपदा प्रबंधन से मुआवजा की मांग
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भदानीनगर ग्राम चिकोर में तीन दिन हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है, बता दें ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों द्वारा मेहनत से तैयार किए गए फसलें बर्बाद हो गई,

जिसमें टमाटर प्याज गेंहू फुलगोभी खीरा भिंडी इत्यादि सब्जी फसल शामिल है,
झारखंड में हुई ओलावृष्टि बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ा है, बारिश से कई फसलें बर्बाद हो गईं तो कहीं फसल की उपज अच्छी नहीं हो पाई, किसानों का कहना है सब्जियां खराब होने की वजह से बाजार में उसकी अच्छी कीमत नहीं मिल पाएगी,जिस कारण कई किसान तो अपनी सब्जियों को फेंकने के लिए भी मजबूर हैं, किसानों का यह भी कहना है कि बारिश से हुई नुकसान का विवरण सूची लिखित में दिया गया है
लेकिन हमलोगों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आजतक किसी प्रकार का कोई भी मुआवजा नहीं मिला है,जिस कारण हम लोग प्रशासन से मांग भी नहीं करते हैं,
बता दें कि बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान सुदूरवृति संथाल क्षेत्र में सब्जी लगाए किसानों को हुआ है। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है,किसानों का कहना है हमलोग द्वारा लगाए गए गेंहू प्याज़ सब्जी कुछ दिनों में तैयार होने वाले था और फसल काटने वाले थे, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण फसल खराब होना शुरू हो गई है। किसानों ने बताया कि फसल खराब होने के बाद अभी तक उन्हें किसी तरह के मुआवजे का आश्वासन नहीं मिला, हमलोग जल्द प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ज्ञापन देकर मुआवजा की मांग करेंगे।
मौके पर किसान पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, महेश महतो,भुलेंदो महतो, सरिता देवी इत्यादि किसान मौजूद थे ,
पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार कुशवाहा ने मीडिया का आभार व्यक्त कर बताया कि जिन किसानों की फसल ओलावृष्टि और बारिश के कारण खराब हुई हैं वैसे किसानों को स्थानीय बीडीओ और सीओ के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें सरकारी स्तर पर आर्थिक लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा, और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को भी इन सभी के समस्याओं से अवगत कराने का काम करूंगा।
Leave a comment