

एनके पिपरवार क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. डकरा वर्कशॉप, बिजली घर, मोनेट वाशरी, महाप्रबंधक कार्यालय, क्षेत्रीय कर्मशाला, केडीएच, चूरी वर्कशॉप, सुभाषनगर जॉय माइनिंग कार्यालय, कुसुम फ्यूल्स डकरा पिपरवार सहित सैकड़ो जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. इन सभी जगहां पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतीमा स्थापित कर पूजा की गयी. डकरा वर्कशॉप और बिजली घर के सामने मेला लगाया गया जहां सैकड़ो दुकाने एवं झूला लगाया गया. सोमवार को सभी प्रतिमा का विर्सजन पूरे गाजे-बाजे के साथ किया गया.
Leave a comment