रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा वार्ड संख्या 07, 13, 14 सेवटा बाजार व अरगडा क्षेत्र में साफ-सफाई, Miny HYDT तथा अभियंत्रण शाखा द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरिक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने लोगों से साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी ली साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी – सह – कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर परिषद, रामगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में बेहतर रैंक प्राप्त करने हेतु आम जनों से SS2023 VoteFor Your City Web link : https://sbmurban.org/feedback के माध्यम से स्वच्छता फिडबैक दर्ज करने हेतु प्रेरित किया गया।*
Leave a comment