रिपोर्ट – सुमित पाठक पतरातू
पतरातू नलकारी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.7आर एल से पार हो चुका है| पहले दो फाटकों को खोल कर चार और पांच से 2 – 2 इंच जल की निकासी की जा रही थी । लेकिन लगातार जल वृद्धि होने के कारण रात 11 बजे बुधवार को तीन और छह फाटक से 3 – 3 इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है |डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है|रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही एतिहात के तौर पर नदी के पास लोग और पशु को न भेजने जाने की अपील के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं है।
Leave a comment