रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
पीटीपीएस पतरातू डैम स्थित कटुवा कोचा छठ घाट पर भव्य एवं सफलता पूर्वक छठ महापर्व संपन्न होने पर पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी संयोजक सुजीत कुमार पटेल ने अपने टीम के सभी सदस्यों सहयोगियों पतरातू पुलिस प्रशासन पीवीयूएनएल एवं सीआईएसएफ सहित क्षेत्र की जनता उनके सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है |
यहाँ के सभी निजी एवं सरकारी संस्थाओं को साफ सफाई एवं संसाधन आपूर्ति में सहयोग के लिए समिति संयोजक सुजीत कुमार पटेल ने सबका आभार प्रकट किया है साथ ही सोसाइटी के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने तन मन एवं धन से दिन-रात लगकर छठ महापर्व को सफल बनाया |संस्था द्वारा छठ घाट पर छठव्रतियों के सेवार्थ स्वच्छ घाट,फल फूल दूध एवं हलवे के महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी |घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रकृति की गोद में छठ महापर्व मनाया|
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संयोजक सुजीत कुमार पटेल ,डॉ मनोज कुमार गुप्ता, बैजनाथ राय ,वारिस खान, मनीष गुप्ता महावीर अग्रवाल ,मनोज सिंह, अनिल कुमार, नीरज झा ,संजीव सिंह, प्रिंस कुमार ,गोपाल अग्रवाल, शक्ति सिंह पप्पू ,राजीव पाठक, राकेश कुमार, अरिंदम नायक, दीपक कुमार, गौरव आनंद, समशेर आलम, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह ,प्रवीण कुमार ,पप्पू प्रेम सिंह, तारीख राजा समस्त नाविक संघ ने अपना सराहनीय योगदान दिया|
Leave a comment