रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
निर्माणाधीन पी वी यू एन एल प्लांट के भेल के अधीनस्थ आरवीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर कार्य के दौरान दिलकश खान घायल हो गए। दिलकश खान गढ़वा निवासी है।
आरवीपीआर कंपनी के कार्य चलने के दौरान बॉयलर एरिया में कन्वेयर लाइन में काम चल रहा है हाइड्रा के माध्यम से सीटा उठाया जा रहा था ऊपर भी कई मजदूर मौजूद होकर कंट्रोल कर रहे थे उठाने के क्रम में सीलिंग बेल्ट टूट गया इससे मजदूर के ऊपर काफी सारा सीटा दोनों पैर के नीचे दब गया
जिससे मजदूर दिलकश खान घायल हो गया । आनंन फानन में कार्यरत गंभीर रूप से घायल मजदूर को पीवीयूएनएल अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टरों ने रांची वेदांत रेफर कर दिया।
Leave a comment