चकलाडांगा–उदयपुर पुल का शिलान्यास, विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने निभाया वादा
सपने जब इरादों से मिलते हैं,
तो पत्थर भी रास्ता बन जाते हैं…
पाकुड़ ब्यूरो जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
पाकुड़िया। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के चकलाडांगा और उदयपुर के बीच बहने वाला नाला, जो बरसों से ग्रामीणों की राह में बाधा बना था, अब विकास का रास्ता बनने जा रहा है। सोमवार को विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाली बहुप्रतीक्षित पुलिया का फीता काटकर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण पर 2 करोड़ 78 लाख 19 हजार 600 रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिलान्यास समारोह में विधायक प्रो. मरांडी ने कहा कि उनकी राजनीति का केंद्र हमेशा विकास और जनसमस्याओं का समाधान रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान जिस पुल का संकल्प लिया गया था, वह आज साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुल बनने से सैकड़ों गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे, जिससे आवागमन सुगम होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य व बाजार तक पहुंच आसान बनेगी।
जो कहा था वो करके दिखाया है,
हर गांव को मुख्यधारा से मिलाया है…
विधायक ने संवेदक और अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता नहीं होगा। किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुल निर्माण की खबर मिलते ही आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिलान्यास स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मैनुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष अशोक भगत, जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी सहित कई जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a comment