रामगढ़ जिले के सयाल डी परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया गया, सीसीएल महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा सयाल परियोजना में मजदूरों के महत्वपूर्ण योगदान से दस लाख टन से ज्यादा का कोल उत्पादन किया है, जबकि इस बार का मिनिमम टारगेट पांच लाख का था, लेकिन दस लाख टन का उत्पादन हुआ है जिसका आज अंतिम दिन है। इसी उपलक्ष्य में आज परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार और मैनेजर अशरत खान द्वारा आर ए माइनिंग, एस एमपीएल दोनों प्रोजेक्ट के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मजदूर को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उरीमारी और बिरसा पीओ सहित ट्रेड यूनियन के सुखदेव प्रसाद और ग्रामीण भी मौजूद थे ।

इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने जीएम अजय सिंह का जमकर तारीफ करते हुए कहा काफी विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए जीएम सर के मार्गदर्शन में सयाल परियोजना में यह दोनों प्रोजेक्ट का शुरू किया गया है।
Leave a comment