पलामू : पलामू जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से जमीन विवाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जमीन के एक हिस्से पर अपना दावा करते हुए एक व्यक्ति ने स्कूल के क्लासरूम से पढ़ाई कर रहे बच्चों को जबरन बाहर निकाल दिया, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
यह मामला तब और पेचीदा हो गया जब यह मालूम हुआ कि जिस जमीन पर यह सरकारी स्कूल कई वर्षों से चल रहा है, उसे आरोपी के ही छोटे भाई ने भवन निर्माण के लिए दान में दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला, वह बड़े भाई हैं और वह कई वर्षों से बाहर रह रहे थे। इसी दौरान, उनके छोटे भाई ने संयुक्त जमीन के अपने एक हिस्से को सरकारी स्कूल भवन निर्माण के लिए दान कर दिया था और अब उस पर भवन बनकर तैयार हो चुका है।
Leave a comment