
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के टाउन रेलवे स्टेशन के पास आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अज्ञात अपराधियों ने उमेश प्रजापति (कुद निवासी) पर ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों के अनुसार, उमेश रोज़ाना की तरह दूध बांटने निकले थे। लौटते समय रेलवे स्टेशन के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आरोग्यम अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अमित कुमार, सदर एसडीपीओ अमित आनंद, पुलिस निरीक्षक शाहीद रजा और कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
परिजनों ने जमीन विवाद को हमले की प्रमुख वजह बताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हजारीबाग में इस प्रकार की गंभीर घटनाओं ने एक बार फिर क्षेत्रवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a comment