हजारीबाग : आदर्श महाविद्यालय इचाक के प्रांगण में पूर्व विधायक रामेश्वर महथा की पूण्य तिथी मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सी एम आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ने स्वर्गीय महथा की तस्वीर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। बाद में कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक ने बारी बारी से माल्यार्पण किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक रामेश्वर महथा बरही विधानसभा से सन 1952 और 1957 के लिए चुने गए। प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इनका जन्म पदमा प्रखंड के सरैया में एक शिक्षित परिवार में 27 दिसंबर 1924 ई को हुआ था। प्रो मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक उच्च बिचारक व धनि प्रतिभा के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक ब्यक्ति थे। इस कार्यक्रम को प्रोफेसर मुन्ना पांडे शिक्षक युगेश कुमार ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर बासुदेव पाण्डे, खुर्शीद आलम ,चिन्तन कुमारी, कैलाश कुमार ,ओंकार मेहता, राजेश प्रसाद कुमारी अंजली संगीता कुमारी , ममता मेहता, अनिता कुमारी मेहता, धर्मेद्र कुमार , सतेंद्र कुमार राणा समेत दर्जनों लोग शामिल हुवे।
Leave a comment