पवन गुप्ता
खलारी राँची

एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी एतवा उराँव की करेंट लगने से मौत हो गयी।घटना शनिवार की सुबह की है जानकारी अनुसार एतवा उराँव सीसीएल पुरनाडीह परियोजना में कार्यरत थे और धम धामिया आवासीय कॉलोनी में रहते थे सुबह शौच के लिए पास के खेत मे गये थे तभी बिजली के तार के चपेट में आ गये।आननफानन में लोगो ने डकरा केंद्रीय असपताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही इस घटना के बाद ट्रेड यूनियन से जुड़े लोगों ने मृत एतवा उराँव के आश्रितो को तत्काल नौकरी और मुआबजा की मांग कर रहे है।

Leave a comment