खूंटी-मुरहू मुख्य पथ पर से तमाड रोड जाने वाली सडक के बगल में स्थित खाई नुमा स्थान पर एक व्यक्ति का शव आज सबेरे देखा गया । मृतक युवक के दोनों पैर तो जल सप्लाई पाइप पर टंगा है , जबकि सिर और हाथ नीचे खाई में हैं। बहरहाल , इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दे दी गई है । फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है ।
Leave a comment