रामगढ़ जिले के पतरातू के विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट्स में एक्साइज डिपार्टमेंट रामगढ़ के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें किंग रेस्टोरेंट, टर्निंग प्वाइंट, द ईटरनिटी रिजॉर्ट, द वेली रेस्टोरेंट एवं सेलिब्रेशन कैफे में छानबीन की गई। इस क्रम में एक्साइज डिपार्टमेंट के एस आई कांग्रेस कुमार चौधरी एवं उनकी टीम के द्वारा एक रेस्टोरेंट से 12 लीटर बीयर जब्त की गई। इस संदर्भ में एस आई कांग्रेस कुमार चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक रेस्टोरेंट संचालक के ऊपर एफ आर आई भी दर्ज की गई है। जहां से 12 लीटर बीयर की जब्ती की गई। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के औचक छानबीन अभी जारी रहेंगे। अनाधिकृत रूप से शराब एवं बियर की बिक्री करने वाले होटल और रेस्टोरेंट के मालिक या तो इस तरह के कामों से अपनी दूरी बना ले अन्यथा उन पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। वे किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे। वही एक्साइज डिपार्टमेंट के द्वारा अचानक किए गए इस रेड के बाद क्षेत्र के विभिन्न होटल एवं वैसे स्थान जहां अनाधिकृत रूप से शराब की बिक्री की जा रही है उन लोगों में खलबली सी मच गई है।
Leave a comment