सोमवार को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग से एवं गुप्त रूप से सूचना मिली कि लक्ष्मी टाकिज के पास देवाशीष चंद्र एंव छोटन साव एंव बंशीलाल चौक के पास सुषमा देवी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री कर रहे है जिससे आसपास के नवयुवक बच्चे ब्राउन शुगर का शिकार हो रहे है जिससे बच्चों में प्रतिकुल असर पड़ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री महेश प्रजापति के नेतृत्व में छापमारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल के द्वारा तत्परता दिखाते हुये लक्ष्मी टॉकिज के पास देवाशीष चंद्र एंव छोटन साव एंव बंशीलाल चौक के पास सुषमा देवी के पास से ब्राउन सुगर को जप्त किया गया। साथ ही ब्राउन सुगर के व्यापार में संलिप्त 1. देवाशीष चंद्र उम्र करीब 35 वर्ष पे० श्री रामजी राम सा० हरीनगर थाना सदर जिला हजारीबाग, 2. छोटन साव उम्र 43 वर्ष पे० स्व० परमेश्वर साव सा० डाड़ थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग 3. सुषमा देवी उम्र 58 वर्ष पति स्व० गोपाल विश्वकर्मा, 4. संदीप विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष पे० स्व० गोपाल विश्वकर्मा दोनो सा० बंशीलाल चौक के पास थाना सदर जिला हजारीबाग एंव 5. अशोक कुमार उम्र-22 वर्ष पे० जितेन्द्र राम सा० केदला नगर थाना माण्डू जिला रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 16/24 दिनांक 16.01.2024 धारा-20 (ii) (C)/21(b) /22/29 NDPS Act- अंकित कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
घटनास्थल से बरामद किए गए सामानों में 25.03 ग्राम ब्राउन सुगर ,04 मोबाईल,40160 रूपये ,वेट मशीन जिससे ब्राउन सुगर का वजन करने में प्रयोग किया जाता है,10 रूपये का नोट को लपेट कर बिड़ीनुमा बनाया हुआ जिसके अंदर में एल्मुनियम फाइल जिसके एक तरफ जला हुआ, जिसे ब्राउन सुगर पीने में उपयोग किया जाता है। छापामारी दल में सदर थाना, बड़ाबाजार ओ०पी० एवं महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Leave a comment