रामगढ़: में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर आज शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में रामगढ़ समाहरणालय में द्वितीय जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान उपायुक्त को जानकारी दी गई मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी तक 1068687 लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीइसी की दवा खिलाने के लक्ष्य के विरुद्ध 5.7 लाख लोगों को अब तक फ़ाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कुल 2392 ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं 131 सुपरवाइजर्स को चयनित किया गया है।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर तैयार किए गए माइक्रो प्लान के अनुरोध कार्य करने का निर्देश दिया इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत अधिकारियों, कर्मियों को भी फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने फाइलेरिया रोग को लेकर आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान किए जा रहे कार्यों के नियमित निगरानी करने का भी निर्देश दिया।*
Leave a comment