रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
रामगढ़ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के द्वारा उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष 2023 -24 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर कुल 216 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मौके पर उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लाभुको को लाभ देने हेतु राज्य स्तर पर लाभुकों से सबंधित सूची भेजने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Leave a comment