
डकरा: एके व पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में प्रदूषण की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इन दोनों एरिया में डंपरों व ट्रकों में बिना तिरपाल ढके कोयला ढोया जा रहा है झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड माननीय न्यायालय व उपायुक्त के स्पष्ट आदेश के बाद भी खलारी पिपरवार थाना क्षेत्र में बगैर ढके कोयला की ढलाई शुरू हो गई है रांची उपायुक्त द्वारा गठित टास्क फोर्स की कार्रवाई का कोई डर ट्रांसपोर्ट रो को नही है। वही हाल डंपर और ट्रकों पर ओवरलोडिंग व बिना ढके तीरपाल का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टर करते हैं सूत्रों की माने तो सी सी एल के अधिकारी व ट्रांस्पोटरो की मिली भगत से इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है

जिस हाइवा डपर में 25 टन कोयला ढोया जाना है उस पर छमता से अधिक कोयला ढोया जा रहा है इन कोयला का टुकड़ा सड़को पर गिरता जाता और यही कोयला का टुकड़ा चूर होकर हवा में घुलकर वायु में समलित होकर तरह तरह बीमारियों को जन्म दे रहा है।अगर इस पर जबाबदेही अधिकारी करवाई नही करती है तो आने वाला समय मे क्षेत्र के लोगो को कई बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जाता कि अशोका और मगध से जो कोयला डंपर से डेनियल मोनेट कोल वासरी केडीएच आ रहा है उन सभी डंपर में तिरपाल नही ढका होता है
Leave a comment