
फुटबॉल के लोकप्रिय खेल के प्रति खिलाडियों का जुनून शानदार है : शेफाली गुप्ता

‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ फुटबॉल टुर्नामेंट कटकमदाग एवं कटकमसांडी प्रखण्ड में दिन मंगलवार को दुसरा दिन का खेल मुकाबला भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया। इस दौरान खिलाडियों का हौसला बढाया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि कटकमदाग एवं कटकमसांडी प्रखण्ड फुटबॉल के लोकप्रिय खेल के प्रति खिलाडियों का जुनून काफी शानदार है। ‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ फुटबॉल टुर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। आशा व उम्मीद करती हूँ कि कई खिलाड़ी उभरकर अपने माता- पिता तथा क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। मौके पर विशेष रूप से भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा हजारीबाग एथलीट फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार, संघ के सचिव कुलेश्वर गोप, हैप्पी आनंद कुमार, पवन गुप्ता, साजन कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, डबल्यू प्रिया दर्शी, सुरेश कुमार, साहिल कुमार एवं श्रावण कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment