
हजारीबाग मेरे लिए केवल एक शहर नहीं बल्कि भावना है- अनुप्रिया

हजारीबाग

अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया के अथक प्रयासों से आज शनिवार को पगमिल स्थित जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। यह कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है। वहीं अनुप्रिया ने बीते दिन ही अनुमंडल पदाधिकारी और उपायुक्त महोदया को सड़क मरम्मत के लिए ज्ञापन सौंपा था। उनकी इस त्वरित और कारगर पहल की सराहना करते हुए पगमिल के ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद और धन्यवाद दिया। जबकि इस मौके पर अनुप्रिया ने कहा, हजारीबाग मेरे लिए केवल एक शहर नहीं, बल्कि भावना है। इस शहर की बेहतरी के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी। सड़क मरम्मत का कार्य शुरू होने से पगमिल के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने अनुप्रिया फाउंडेशन के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और इस कार्य के लिए शहबुद्दीन, शहीद हाश्मी, फैयाज़ुद्दीन अंसारी, अनीश अंसारी, आशिफ, मिस बाहुल हक, मकसूद आलम, मोहमद मजहर, धीरज कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने अनुप्रिया की प्रशंसा की। इस पहल ने न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि सामुदायिक प्रयासों से बदलाव लाया जा सकता है।
Leave a comment