
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में हजारीबाग जिला कमेटी की बैठक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की । बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी के लिए रायसुमारी के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित सभी प्रखंड प्रभारी ,नगर और प्रखंड अध्यक्ष के साथ बंद लिफाफे में अपने अपने प्रखंडों की सूची सौपी । नरेश वर्मा बैठक में मुख्य रूप से भाग लिए । कार्यक्रम का संचालन जावेद इकबाल,और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्याय सह प्रवक्ता निसार खान ने की। आज की बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने सर्वप्रथम नियुक्त पर्यवेक्षक का स्वागत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सभी बिंदुओं पर बारीकी से बातों को रखा तत्पश्चात जिला के पर्यवेक्षक श्री नरेश वर्मा ने कहा कि मुझे प्रदेश कांग्रेस ने जिस मकसद से आपके पास भेजा है उसे पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक निष्पक्षता से बात को रखेंगे आपकी बातों को सुनकर आपकी इच्छाओं तथा भावनाओं को अपने आलाकमान तथा प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाऊंगा । हमने देखा और पाया कि हजारीबाग जिला में हर सीट पर कांग्रेस का संगठन मजबूत है सभी विधानसभा को जीतने का माद्दा रखते है हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश अध्यक्ष जी हर कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरतापूर्वक लेंगे तथा आपके हितों का पूरा-पूरा ख्याल रखेंगे । इस दौरान पर्यवेक्षक पार्टी कार्यालय में बंद कमरे में बारी-बारी से सभी प्रखंड व नगर अध्यक्ष,विधानसभावार चुनाव लड़ने के लिए दावेदार आवेदनकर्ता, जिला के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से मिले और उनकी बातों को बारीकी से सुना । पर्यवेक्षक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को अपना मंतव्य के साथ विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले दावेदारी की सूची समर्पित करेंगे । इस कार्यक्रम में सभी आवेदनकर्ता ,प्रदेश प्रतिनिधिगण ,वरिष्ठ कांग्रेसजन ,जिला 20 सुत्री के सदस्यगण ,प्रखंड 20 सुत्री के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला 15 सुत्री के सदस्यगण, जिला के पदाधिकारीगण, महानगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल अतिरिक्त कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ और मंच मोर्चा के अध्यक्ष और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
Leave a comment