गोलीबारी के बाद चैनपुर बाजार में मची भगदड़, हमले में दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल
चैनपुर। मेदनी नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर में शुक्रवार की शाम दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी गई। बताया जाता है कि शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से 10 रुपया अधिक लिए जाने के कारण यह घटना हुई। दरअसल दोनों युवक चैनपुर बाजार स्थित शराब की दुकान में शराब खरीदने गए थे। दुकानदार निर्धारित दर से 10 रुपया अधिक मांग रहा था। इसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इतने में आनंद सोनी वह कंचन सोनी दुकान से बाहर निकल कर राजू के सिर में गोली मार दी और उसके चचेरे भाई रंजीत को दौड़ाने लगे। रंजीत भागकर एक सैलून में घुस गया। इसके बाद हमलावरों ने भी सैलून की दुकान में आकर रंजीत के पेट में गोली मार दी। इस घटना के बाद दोनों पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। इसकी सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेदनीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। गोलीकांड में जख्मी दोनों भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि राजू के सिर में लगी गोली को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बाहर निकाल दिया गया और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं जख्मी रंजीत को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क पर प्रदर्शन:
वहीं आज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चैनपुर वासियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा कर जाम हटवाया और आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। हमने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी जारी है।
बता दें कि गोलीकांड का आरोपी सोनू सोनी पलामू में कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। सोनू सोनी झारखंड और बिहार में कई ज्वेलरी लूट की घटनाओं का आरोपी है और कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर निकला है।
Leave a comment