बिहार के बाढ़ में बीते दिन कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कंपार्टमेंट में बेगूसराय से पटना के लिए यात्रा कर रही एक महिला को मोकामा से ट्रेन खुलने के बाद अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद उसने ट्रेन में ही जुड़वा बच्चें को जन्म दिया,जिसकी जानकारी रेल विभाग को दी गई। रेल विभाग ने तुरंत इसकी जानकारी रेल पुलिस बाढ़ और आरपीएफ पुलिस नेटवर्क को दी गई,जिसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए स्ट्रेचर के साथ प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचकर महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने की कवायत शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अब दोनों बच्चें और महिला सुरक्षित है। वही दो बच्चों को जन्म देनेवाली महिला का नाम रूप बताया गया है l
Leave a comment