रामगढ़ जिले के बरका सयाल उरीमारी स्थित ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कौंसिल का बैठक की गई जिसका अध्यक्षता अध्यक्ष बिरसा परियोजना द्वारा किया गया वहीं संचालन बिजय प्रसाद द्वारा किया गया।

बरका सयाल क्षेत्र के सम्मेलन सह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सीएम डी गोपाल सिंह रहें विशिष्ट अतिथि अजय सिंह महाप्रबंधक बरका सयाल क्षेत्र रहें। वहीं मुख्य रूप से उपस्थित विस्थापित नेता देशी मांझी ।

आरसी एमएस नेता राजू यादव। ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कौंसिल बृजकिशोर पासवान। संजय करमाली। सीसीएल अध्यक्ष रामशब्द राम। प्रदेश महासचिव नीरज बेसरा थे वहीं मौके पर सीसीएल अध्यक्ष रामशब्द राम।दशई मांझी व राजू यादव ने कहा एससी एसटी ओबीसी मजदूरों के हक अधिकार व सीसीएल क्षेत्र का विकास हेतु मैं लड़ते आया हूं आगे भी जनहित में मजदूरों के हित में कार्य जारी रहेगा।
Leave a comment