धनबाद : धनबाद के मेमको मोड़ स्थित श्रीराम क्लिनिक में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय शांति देवी को पेट दर्द की शिकायत पर रविवार को सुबह 11 बजे भर्ती कराया गया था। डॉक्टर अरुण बरनवाल ने इंजेक्शन दिया जिसके आधे घंटे बाद मरीज को खून की उल्टी होने लगी। इसके बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। इसके अलावा, परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर पहले 15 हजार और फिर 10 हजार रुपए जमा करवाए। बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। देर रात तक परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
Leave a comment